Alwar News: पुलिस ने देसी कट्टे और दो कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार, कर रही पूछताछ

अलवर : वैशाली नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 0.32 बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

#गश्त_के_दौरान_मिली_सूचना

वैशाली नगर थाने के एएसआई काशीराम शर्मा ने बताया कि 4 मार्च की रात गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जीएसटी चौराहे से मुल्तान नगर की ओर जाने वाले रोड पर एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

#पुलिस_ने_दबोचा

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां अनिल कुमार उर्फ मोटा (25) पुत्र रामप्रसाद, निवासी नई बस्ती संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। तलाशी लेने पर उसके पास से 0.32 बोर का अवैध देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।

#अपराधिक_रिकॉर्ड_की_जांच

पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है कि क्या वह पहले भी किसी वारदात में शामिल रहा है। इसके अलावा, यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने हथियार कहां से और कैसे खरीदा। आमतौर पर अवैध हथियार आसानी से उपलब्ध नहीं होते और इन्हें वही लोग खरीद पाते हैं, जिनकी पहचान पहले से होती है या जो किसी परिचित के जरिए हथियार सप्लायर्स तक पहुंचते हैं।

#पुलिस_ने_दर्ज_किया_मामला

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। जल्द ही उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हथियार सप्लाई से जुड़ी और जानकारी जुटाई जा सके।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan News: सहायक आचार्य साक्षात्कार के लिए 398 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित, RPSC ने जारी किया रिजल्ट | प्रधानमंत्री ने किया पशु संरक्षण केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन | जोधपुर में पहली बार लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 8 मार्च को होगा आयोजन, तीन बेंच आपसी समझाइश से करवाएंगी मामलों का निस्तारण | 3 हजार वर्ग किमी में फैला जेडीए रीजन, सिर्फ 8 इंस्पेक्टर, रोज 60 शिकायतें, फिर कैसे रुके अतिक्रमण? | जयपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा: कहा- होटल और फ्लैट पर आने के लिए कहता था, जमकर जड़े थप्पड़ | महाकुंभ वाले IITian बाबा को जयपुर पुलिस ने पकड़ा: सुसाइड की धमकी दी थी; उसके पास मिला गांजा, कुछ देर में जमानत पर छोड़ा | वेस्ट की 31 टीमों ने 131 ठिकानों पर दी दबिश: 9 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार | स्कॉर्पियो की टक्कर से 20 फीट उछली कार, 60 मीटर दूर जाकर पलटी: पेट्रोल पंप मालिक समेत 4 घायल | राजस्थान: पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला, हेड कॉन्स्टेबल का हाथ टूटा, कई पुलिसकर्मी घायल | Rajasthan: उदयपुर में होगी कुमार विश्वास की बेटी की शादी, कैलाश खेर के गानों से महफिल में लगेंगे चार चांद |