सीकर : सुभाष चौक स्थित नला का बास क्षेत्र में नेशनल प्लेयर नमन शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के चारों आरोपियों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले में नमन गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है।
हमले में परिवार के लोग भी घायल
- हमला पड़ोसियों द्वारा किया गया, जिनमें बल्लभ, नवीन पारीक, मनोरमा और प्रीति शामिल हैं।
- आरोपियों ने तलवार से नमन और उनके परिवार पर हमला कर दिया।
- इस हमले में नमन के साथ उनके पिता कमल शर्मा और दादा जगदीश शर्मा भी घायल हुए।
24 घंटे में पुलिस की त्वरित कार्रवाई
- पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण यादव के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।
- टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
- पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि हमले के पीछे के कारणों का खुलासा हो सके।
नमन शर्मा की हालत गंभीर, जयपुर में इलाज जारी
- गंभीर रूप से घायल नमन को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया।
- डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
हमले की वजह अब भी रहस्य
- पुलिस परिवार और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर रही है।
- पूछताछ के बाद ही पूरी साजिश सामने आने की उम्मीद है।