Bundi News: ओम बिरला बोले- अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाना हमारा लक्ष्य है

बूंदी : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को बूंदी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में ‘सुपोषित मां अभियान’ के तृतीय चरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान मातृ शक्ति के सशक्तिकरण और गर्भवती माताओं व नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए समर्पित है।

बिरला ने कहा, "मां स्वस्थ होगी तो शिशु स्वस्थ होगा और स्वस्थ शिशु ही सशक्त समाज की नींव रखेगा।" उन्होंने बताया कि यह अभियान 2020 में कोटा में कुपोषण के कारण हुई बच्चों की मृत्यु के बाद शुरू किया गया था। जब बच्चों की माताओं की पोषण स्थिति देखी गई, तो यह स्पष्ट हुआ कि उन्हें पर्याप्त पोषण नहीं मिल पा रहा था। इसी के चलते यह अभियान शुरू किया गया ताकि माताओं को पोषणयुक्त आहार मिले और ‘स्वस्थ मां, स्वस्थ शिशु, स्वस्थ समाज’ का निर्माण हो सके।

हंस फाउंडेशन के सहयोग से मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

बिरला ने कहा कि हंस फाउंडेशन के सहयोग से कोटा और बूंदी के दूरदराज के इलाकों में जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क दवाइयां, जांच और परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि यह संस्था जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर कार्यरत है।

अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा कोटा-जयपुर

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बूंदी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए कोटा या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज में गंभीर बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा। साथ ही मरीजों के अटेंडेंट के लिए राम आश्रय सुविधा भी विकसित की जाएगी।

तीसरे चरण में ‘वेलकम बेबी अभियान’ की शुरुआत

बिरला ने बताया कि ‘सुपोषित मां अभियान’ के तीसरे चरण में नवजात शिशुओं और उनकी माताओं की मॉनिटरिंग जन्म के तीन महीने बाद तक की जाएगी। साथ ही, ‘वेलकम बेबी अभियान’ के तहत 18 वर्ष की आयु तक हर बेटी के खाते में आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

उन्होंने संस्थाओं से आग्रह किया कि सर्वजातीय विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जाए, जिससे गरीब और वंचित परिवारों को सामाजिक संबल मिल सके।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत | अखिलेश यादव का सामाजिक न्याय पर फोकस: आगरा से 2027 की चुनावी रणनीति का आगाज़ | अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगेंगे 7-IPS समेत 2400 जवान:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप के 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा | Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा |