Rajasthan News: लव जिहाद और लैंड जिहाद रोकने के लिए बनाया जाए कठोर कानून, विश्व हिंदू परिषद की मांग

राजस्थान : में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की है। जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान विहिप के क्षेत्र मंत्री सुरेश उपाध्याय ने कहा कि यह केवल राज्य की नहीं, बल्कि देशव्यापी समस्या है, जिसे संगठित षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया जा रहा है।

लव जिहाद पर विहिप का आरोप

सुरेश उपाध्याय ने कहा कि लव जिहाद के तहत हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया जाता है और बाद में धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने दावा किया कि भीलवाड़ा में पिछले दो साल में 24 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन पुलिस इन्हें प्रेम-प्रसंग बताकर गंभीरता से जांच नहीं करती।

विहिप के सवाल

  1. क्या पीड़ित लड़कियों और आरोपियों का मेडिकल परीक्षण किया गया?
  2. क्या आरोपियों की आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति की सही जांच हुई?
  3. अगर आरोपी गरीब हैं, तो उनके पास महंगे मोबाइल, बाइक और होटलों में जाने के पैसे कहां से आते हैं?
  4. क्या पुलिस ने इन मामलों के पीछे किसी रैकेट या मास्टरमाइंड की जांच की?

लैंड जिहाद का आरोप

विहिप ने आरोप लगाया कि लैंड जिहाद के तहत कुछ विशेष समाज के लोग सरकारी भूमि पर पहले मजार बनाते हैं, फिर उसे धार्मिक स्थल घोषित कर वहां अवैध कब्जा कर लेते हैं।

उन्होंने जहाजपुर और भीलवाड़ा की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि

  • 14 सितंबर 2024 को हिंदू समाज की शोभायात्रा के दौरान मस्जिद के पास नारेबाजी और ढोल बजाने पर रोक लगाई गई।
  • पुलिस सुरक्षा में शोभायात्रा जैसे ही मस्जिद के पास पहुंची, छत से पत्थरबाजी की गई।

विहिप की प्रशासन से मांग

पुलिस अवैध कब्जों की जांच कर उन्हें तुरंत हटाए।
जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
हिंदू मंदिरों की संपत्ति पर अवैध कब्जे को तुरंत हटाया जाए।

राज्य सरकार से कानून बनाने की अपील

विहिप ने राजस्थान सरकार से लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की। साथ ही, उन्होंने हिंदू परिवारों से अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार देने की अपील की, ताकि वे ऐसे षड्यंत्रों का शिकार न हों।

विहिप ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो हिंदू समाज बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में युवकों ने दोस्त को ही लूटा:खाते से ऑनलाइन रुपए निकाल लिए, पुलिस ने सभी दोस्तों को किया गिरफ्तार | महिला दिवस; रोडवेज व सिटी बसों में 8 मार्च को महिलाओं को फ्री यात्रा | तमिलनाडु CM के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री:शेखावत ने कहा पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए कुछ लोग ऐसा करते | Rajasthan News: सहायक आचार्य साक्षात्कार के लिए 398 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित, RPSC ने जारी किया रिजल्ट | प्रधानमंत्री ने किया पशु संरक्षण केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन | जोधपुर में पहली बार लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 8 मार्च को होगा आयोजन, तीन बेंच आपसी समझाइश से करवाएंगी मामलों का निस्तारण | 3 हजार वर्ग किमी में फैला जेडीए रीजन, सिर्फ 8 इंस्पेक्टर, रोज 60 शिकायतें, फिर कैसे रुके अतिक्रमण? | जयपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा: कहा- होटल और फ्लैट पर आने के लिए कहता था, जमकर जड़े थप्पड़ | महाकुंभ वाले IITian बाबा को जयपुर पुलिस ने पकड़ा: सुसाइड की धमकी दी थी; उसके पास मिला गांजा, कुछ देर में जमानत पर छोड़ा | वेस्ट की 31 टीमों ने 131 ठिकानों पर दी दबिश: 9 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार |