आईफा के लिए बॉलीवुड सितारों का जयपुर पहुंचना शुरू: माधुरी दीक्षित करेंगी शूटिंग, नोरा फतेही जेईसीसी में डांस रिहर्सल करेंगी

जयपुर में बॉलीवुड का जलवा : आईफा (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 को लेकर बॉलीवुड सितारों का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सितारों के स्वागत के लिए फैंस की भारी भीड़ जुट रही है। इस बार का आईफा अवॉर्ड शो गुलाबी नगर जयपुर में भव्य अंदाज में आयोजित किया जा रहा है, जिससे शहर में फिल्मी सितारों का मेला लग गया है।

माधुरी दीक्षित करेंगी खास शूटिंग
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित भी जयपुर पहुंच चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, माधुरी दीक्षित आईफा इवेंट के दौरान एक खास शूटिंग करेंगी, जिसका हिस्सा जयपुर की ऐतिहासिक लोकेशंस होंगी। माना जा रहा है कि शूटिंग आमेर किले, हवामहल और सिटी पैलेस जैसी खूबसूरत जगहों पर होगी।

नोरा फतेही करेंगी जबरदस्त डांस रिहर्सल
बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही भी आईफा के लिए जयपुर पहुंच रही हैं। नोरा अपनी परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाने के लिए जेईसीसी (Jaipur Exhibition & Convention Centre) में अपने डांस मूव्स की रिहर्सल करेंगी। उनके साथ कई बैकग्राउंड डांसर्स भी होंगे, जो ग्रैंड परफॉर्मेंस की तैयारी में जुटेंगे।

स्टार्स का जमावड़ा शुरू
आईफा अवॉर्ड्स में सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, कृति सेनन, वरुण धवन और कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे। ये सितारे जयपुर की रॉयल मेहमाननवाजी का आनंद उठाएंगे और अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतेंगे।

जयपुर में आईफा का क्रेज
आईफा के लिए जयपुर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। होटल, रेस्टोरेंट्स और टूरिस्ट प्लेसेस पर आईफा को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। आयोजकों के मुताबिक, यह इवेंट राजस्थान टूरिज्म को प्रमोट करने में भी मदद करेगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आईफा को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। होटल्स, एयरपोर्ट और इवेंट वेन्यू पर पुलिस तैनात की गई है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

आईफा 2025 के जरिए जयपुर में बॉलीवुड सितारों का रंगीन नजारा देखने को मिलेगा, जिससे न केवल फिल्मी दुनिया बल्कि राजस्थान की शान भी बढ़ेगी।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में युवकों ने दोस्त को ही लूटा:खाते से ऑनलाइन रुपए निकाल लिए, पुलिस ने सभी दोस्तों को किया गिरफ्तार | महिला दिवस; रोडवेज व सिटी बसों में 8 मार्च को महिलाओं को फ्री यात्रा | तमिलनाडु CM के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री:शेखावत ने कहा पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए कुछ लोग ऐसा करते | Rajasthan News: सहायक आचार्य साक्षात्कार के लिए 398 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित, RPSC ने जारी किया रिजल्ट | प्रधानमंत्री ने किया पशु संरक्षण केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन | जोधपुर में पहली बार लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 8 मार्च को होगा आयोजन, तीन बेंच आपसी समझाइश से करवाएंगी मामलों का निस्तारण | 3 हजार वर्ग किमी में फैला जेडीए रीजन, सिर्फ 8 इंस्पेक्टर, रोज 60 शिकायतें, फिर कैसे रुके अतिक्रमण? | जयपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा: कहा- होटल और फ्लैट पर आने के लिए कहता था, जमकर जड़े थप्पड़ | महाकुंभ वाले IITian बाबा को जयपुर पुलिस ने पकड़ा: सुसाइड की धमकी दी थी; उसके पास मिला गांजा, कुछ देर में जमानत पर छोड़ा | वेस्ट की 31 टीमों ने 131 ठिकानों पर दी दबिश: 9 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार |