हनुमानगढ़ : के टिब्बी थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ गांव में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब गोली लगने से दामाद की मौत हो गई। यह गोली ससुर की लाइसेंसी बंदूक से चली थी, जिससे सुनील (निवासी चौहिलावाली गांव) की जान चली गई।
सुनील अपने चचेरे साले की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल सलेमगढ़ आया हुआ था। शादी के बाद 6 मार्च, गुरुवार की सुबह जब बेटी-दामाद की विदाई हो रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार, सुनील के ससुर रूपराम, जो सेवानिवृत्त फौजी हैं और मरुधरा ग्रामीण बैंक में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं, अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे थे। इसी दौरान, उनके कंधे पर टंगी लाइसेंसी बंदूक फिसल गई और संभालने के प्रयास में ट्रिगर दब गया। गोली चलने से सुनील की जांघ में गंभीर चोट लग गई।
गोली लगते ही परिजनों और ग्रामीणों ने सुनील को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोट के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ससुर रूपराम सदमे में आ गए, जिसके चलते उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
टिब्बी थाना एएसआई शंभू दयाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सुनील के परिवार की ओर से गुमानाराम ने मामला दर्ज कराया, और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.