राजस्थान विधानसभा : में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। भाजपा विधायक कुलदीप धनखड़ ने सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग पर आरोप लगाया कि उन्होंने अनुदान मांगों पर बहस की सूची से उनका नाम जानबूझकर हटवा दिया।
इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को विधानसभा के लंच एरिया में दोनों विधायकों के बीच तेज बहस हो गई, जिसे कई विधायकों ने देखा। धनखड़ ने गर्ग पर इच्छा से नाम कटवाने का आरोप लगाया, जबकि गर्ग ने सफाई दी कि सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि 10 अन्य विधायकों के नाम भी हटाए गए हैं।
लेकिन धनखड़ अपनी बात पर अड़े रहे, जिससे मामला गरमा गया। बहस इतनी बढ़ गई कि गर्ग ने कहा, "अपने दिमाग से गंदगी निकाल दो।" इस पर धनखड़ ने जवाब दिया, "गंदगी मेरे नहीं, आपके दिमाग में है।"
गर्ग ने आगे कहा, "आपने तो मुख्यमंत्री तक शिकायत कर दी, लेकिन कुछ नहीं कर पाए।" इस पर धनखड़ ने पलटवार करते हुए कहा, "मैं आपकी कृपा से विधायक नहीं बना हूं।"
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कई विधायक इस विवाद के गवाह बने। अब तक विधानसभा में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच बहस देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार खुद भाजपा के दो विधायक आपस में भिड़ गए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.