सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में खुद को IPS अधिकारी बताकर घूम रहे एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वर्दी पर तीन स्टार और टोपी पर 'IPS' लिखवाकर लोगों को गुमराह कर रहा था। जांच में सामने आया कि वह अपनी ही पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी है और लंबे समय से पुलिस से बचता फिर रहा था।
सीकर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खुद को IPS अधिकारी बताकर लोगों को डराने और ठगने का काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ा और जब उसकी पहचान की तो वह असली पुलिसकर्मी नहीं निकला। जांच में खुलासा हुआ कि वह पहले से ही एक गंभीर अपराध में वांछित था।
जांच में सामने आया कि आरोपी पहले ही अपनी पत्नी की हत्या के मामले में नामजद है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी, लेकिन वह फर्जी वर्दी पहनकर अलग-अलग जगहों पर पहचान छुपाकर रह रहा था।
सीकर पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई पुराने केस दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है कि क्या उसने इस पहचान का इस्तेमाल कर किसी से ठगी की है या नहीं।
सीकर पुलिस की सतर्कता से एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। अगर समय पर यह खुलासा नहीं होता, तो आरोपी आगे भी अपने झूठे रुतबे का इस्तेमाल कर लोगों को ठगता रहता। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी के किसी बड़े गैंग से संबंध तो नहीं थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.