बूंदी: जिले में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित और प्री-लिटिगेशन मामलों का निपटारा किया गया। इस दौरान 11 बेंच गठित की गईं, जहां पक्षकारों के बीच समझौता कराकर त्वरित न्याय सुनिश्चित किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय शुक्ला ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरिता मीणा, न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, सचिव संजय कुमार जैन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यालय पर विभिन्न बेंच गठित की गईं:
बेंचों में महेंद्र कुमार शर्मा, कुमारिल भट्ट, कामरान खान, हिमांशी शर्मा (अधिवक्ता) और अर्जुन लाल मीणा (तहसीलदार) ने अहम भूमिका निभाई।
एम.ए.सी.टी. (मोटर दुर्घटना क्लेम) मामलों:
एन.आई. एक्ट (चेक बाउंस) मामलों:
कुल मामले:
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और त्वरित न्याय प्राप्त किया। न्यायिक कर्मचारियों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.