भरतपुर: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को आरएलडी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर में विधि स्नातकोत्तर (एलएलएम) कोर्स फिर से शुरू करने की मांग उठाई। उन्होंने सरकार और उच्च शिक्षण संस्थानों से आग्रह किया कि महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय को निर्देशित किया जाए, ताकि इस कोर्स को पुनः संचालित किया जा सके।
डॉ. गर्ग ने सदन में कहा कि भरतपुर लॉ कॉलेज में वर्तमान में एलएलएम कोर्स उपलब्ध नहीं है, जबकि जिले में करीब 20,000 छात्र-छात्राएं लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। पहले यह कोर्स संचालित किया जाता था, लेकिन कुछ समय पूर्व इसे बंद कर दिया गया, जिससे विधि के उच्च अध्ययन के इच्छुक छात्रों को अन्य शहरों का रुख करना पड़ रहा है।
विधायक ने कहा कि बदलते दौर में कानूनी शिक्षा और विशेष ज्ञान की जरूरत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में भरतपुर जैसे महत्वपूर्ण संभागीय मुख्यालय में एलएलएम कोर्स की उपलब्धता आवश्यक है। उन्होंने इस विषय में संबंधित विभागों से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की, जिससे स्थानीय छात्रों को उच्च विधि शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े और उन्हें अपने ही जिले में यह सुविधा मिल सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.