अजमेर : संभाग में ब्यावर जिले के बिजयनगर में स्कूली लड़कियों के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेल करके धर्मपरिवर्तन कराने की कोशिश मुद्दा अभी ठंडा नहीं हुआ. इससे पहले बिजयनगर में ही एक और ब्लैकमेल कांड की बात सामने आ रही है. आरोप है कि ट्यूशन पढ़ाने वाली एक महिला के साथ ब्लैकमेल कांड को अंजाम दिया गया और उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया गया है. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में भी कराई है. दूसरी तरफ 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने उसी महिला टीचर पर ट्यूशन के बहाने बुलाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. फिलहाल अभी तक दोनों ही मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
पुलिस को दी गई शिकायत मुताबिक, बिजयनगर थाना क्षेत्र में एक महिला अपने घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है, जबकि उसका पति कपड़ों की दुकान चलाता है. एक दिन महिला की तबीयत खराब थी, जिसकी वजह से महिला ने ट्यूशन पढ़ने आए सभी बच्चों की जल्दी छुट्टी करके घर भेज दिया. जिस पर सभी बच्चे तो चले गए, पर 8वीं में पढ़ने वाला एक बच्चा वहीं पर रुका रहा. बाद में महिला टीचर से पूछा, क्या हुआ.
तब महिला ने उसे बताया कि 3-4 दिन से सिर में दर्द हो रहा है, दवा लेने के बाद भी आराम नहीं हो रहा है. इस पर बच्चे ने टीचर से कहा कि मेरे पापा दरगाह से पानी लेकर आते हैं, जिससे कोई भी बीमारी ठीक हो जाती है. मैं आपके के लिए कल लेकर आता हूं.
शिकायत पत्र के अनुसार, दूसरे दिन बच्चा एक छोटी से बोतल में पानी के नाम पर कुछ लेकर आया और टीचर से पीने के लिए बोला और कहा इसे पीने के बाद आप जल्दी ठीक हो जाओगे. जिस महिला टीचर ने उस पानी को पी लिया. कुछ देर में उसे अंधेरी छा गई और बेहोश हो गई. महिला का कहना है कि जब उसे होश आया तो उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे, इस पर वह हैरान रह गई.
कुछ देर बाद महिला टीचर के पास जब बच्चे का फोन आया तो उसने उससे पूछा, ये क्या किया. इस पर बच्चे ने कहा कि मैं घर आकर ही बताता हूं. घर आने पर बच्चे ने महिला की अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर कहा कि जो मैं कहता हूं, उसे करो, नहीं तो इसे वायरल कर दूंगा. महिला टीचर के मुताबिक, एक दिन बच्चे का पिता भी घर आया और उसकी अश्लील वीडियो-फोटो दिखाते हुए कहा कि तुम अब से मेरे धर्म का हिस्सा हो और पति से तलाक देने के लिए कहा.
महिला ट्यूशन टीचर का कहना है कि छात्र की मां ने घर आकर उसके हाथ में काला धागा बांध दिया और नमाज, कलमा पढ़ना सिखाने लगी. वह उसके धर्म से अलग करने के लिए दबाव बनाने लगी.
महिला का आरोप है कि छात्र के पिता ने उसकी 10 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकत की. महिला कहना है कि आरोपी पिता और बच्चे ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, यही नहीं उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करता था. हालांकि, वह लोक लाज के कारण यह बात किसी को बता नहीं पाई.
महिला ट्यूशन टीचर का कहना है कि उसने जब विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने रिपोर्ट लेने से इनकार कर दिया. अब पीड़िता और उसके परिजनों ने आईजी से गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और न्याय की मांग की है.
वहीं, 8वीं के छात्र का आरोप है कि ट्यूशन टीचर पिछले 6 महीने से उसको ट्यूशन के बहाने बुलाकर उसके साथ यौन शोषण कर रही है. बिजयनगर थाना पुलिस ने सोमवार को उसे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंजली शर्मा और सदस्य अरविंद मीणा के समक्ष पेश किया.
अंजली शर्मा का कहना है कि छात्र की काउंसलिंग की जा रही है. छात्र के लिए बाल मित्र भी घोषित किया गया है. अंजली शर्मा ने जिला बाल संरक्षण इकाई को सीरियल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट (SIR) यानी सामाजिक अन्वेषण रिपोर्ट करने के आदेश भी दिए हैं. फिलहाल दोनों ही मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.