राजस्थान सरकार : ने होली के मौके पर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस (RSG) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) समेत उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली DPNG, CPNG, IPNG प्राकृतिक गैस की दरों में कमी कर सभी वर्ग (All Segment) के आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. अब राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशनों पर आमनागरिकों को सीएनजी गैस 2 रु. 12 पैसे प्रति किलोग्राम सस्ती उपलब्ध होगी.
राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा जारी नई दरों के अनुसार अब कोटा में आमनागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी में 2.12 रु. प्रति किलो की राहत देते हुए अब 91 रु. 09 पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी. इसी तरह से घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस DNPG में 1.25 रु. की राहत देते हुए 49.35 रुपये प्रति SCM, व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस CPNG में 1.50 रु. की राहत देते हुए 64.50 रुपये प्रति SCM, औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस IPNG में 1.41 रु. की राहत देते हुए 60.59 रुपये प्रति CSM की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी.
बताया गया है कि यह नई दरें गुरुवार (13 मार्च) रात 12 बजे से लागू हो जाएगी. यानी 14 मार्च होते ही नई दर लागू हो जाएगी.
सचिव माइंस एवं चेयरमेन आरएसजीएल टी रविकान्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को राज्य विधान सभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएनजी पीएनजी की वेट दर 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के उपक्रम आरएसजीएल ने गुरुवार रात 12 बजे से नई दरें लागू करने का निर्णय करते हुए आम नागरिकों को राहत प्रदान की है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.