झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में इन दिनों मध्य प्रदेश से बड़े पैमाने पर सागवान की तस्करी और अवैध भंडारण हो रहा है। इस मामले को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन वन विभाग और पुलिस प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी खुद यह स्वीकार कर चुके हैं कि इलाके में कई आरा मशीनें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं, लेकिन अब तक किसी पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई। वन विभाग के सामने ही तस्करी और अवैध भंडारण का काम जारी है, लेकिन अधिकारी सिर्फ दिखावटी बयानबाजी कर रहे हैं।
वन विभाग के अलावा, स्थानीय पुलिसकर्मी भी इस अवैध तस्करी को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। कुछ पुलिसकर्मी लंबे समय से मनोहर थाना क्षेत्र में तैनात हैं और कथित तौर पर इस तस्करी नेटवर्क को संरक्षण दे रहे हैं। कई बार इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सवाल उठाए गए हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
सरकार ने वन विभाग, पुलिस और प्रशासन को अवैध कटाई और तस्करी रोकने के पूरे अधिकार दिए हैं। लेकिन हालात यह हैं कि तीनों ही विभाग एक-दूसरे पर कार्रवाई की जिम्मेदारी टालते रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर सागवान तस्कर धड़ल्ले से अवैध कारोबार चला रहे हैं।
इलाके के जागरूक लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अवैध तस्करी पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो क्षेत्र में पर्यावरण और कानून-व्यवस्था को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.