Rajasthan Police Holi Boycott: राजस्थान में पुलिसकर्मियों ने वेतन विसंगति और डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) को लेकर नाराजगी जताते हुए कई जिलों में होली कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। हालांकि, कुछ पुलिस लाइनों में होली का जश्न भी मनाया गया।
सोशल मीडिया पर अभियान
- पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर मैसेज अभियान चलाया और होली न मनाने का निर्णय लिया।
- कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मी इस विरोध में शामिल हुए।
- कुछ जिलों में पुलिस लाइन में सन्नाटा रहा, जबकि अन्य जगहों पर रंग-गुलाल उड़ते दिखे।
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का आग्रह
- कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों से होली मनाने की अपील की।
- उन्होंने 'X' (ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि वे पुलिसकर्मियों की मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और उन्हें पूरा कराने का प्रयास करेंगे।
- मीणा ने पुलिसकर्मियों से अनुरोध किया कि वे "वैदिक पर्व" होली को उल्लास के साथ मनाएं।
कुछ जिलों में बहिष्कार, कुछ में जश्न
- जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बालोतरा, हनुमानगढ़, बहरोड़, झालावाड़, श्रीगंगानगर और राजसमंद में होली का बहिष्कार हुआ।
- वहीं, कोटपूतली और कुछ अन्य जिलों में पुलिसकर्मियों ने रंगों का त्योहार मनाया।
- कई पुलिसकर्मी विरोध में सामने नहीं आना चाहते, जिससे सभी जगहों पर बहिष्कार को लेकर संशय बना हुआ है।