नई दिल्ली: होली के जश्न के बीच दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रोडरेज के दौरान हुए झगड़े में दो युवकों ने एक युवक का शराब की बोतल से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आशीष (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी जिला) अभिषेक धानिया के अनुसार, घटना 14 मार्च की शाम की है। होली खेलने के बाद आशीष अपने दोस्त विकास के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान एनएच-24 के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जब आशीष और विकास ने विरोध किया तो आरोपियों ने झगड़ा शुरू कर दिया।
झगड़े के दौरान एक आरोपी ने शराब की बोतल से पहले आशीष के सिर पर वार किया, जिससे बोतल टूट गई। फिर टूटी बोतल से उसका गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई।
वारदात के बाद आरोपी राज नगर, गाजियाबाद की ओर भाग निकले। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से एक-एक आपराधिक मामला दर्ज है। वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
मृतक आशीष भारत नगर, खोड़ा कॉलोनी में रहता था। उसके परिवार में माता-पिता और तीन भाई हैं। वह अपने पिता के साथ नोएडा सेक्टर-9 में बीड़ी-सिगरेट का खोखा चलाता था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.