लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। नई दिल्ली से जुड़े रक्षामंत्री ने इस अवसर पर भारत की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ देश की निर्णायक कार्रवाई का उल्लेख किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया।
राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ संकल्प शक्ति का प्रदर्शन है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की कार्रवाई की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी।
रक्षामंत्री ने उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की सराहना करते हुए इसे 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' नीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर से प्रदेश रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा। लखनऊ, कानपुर, झांसी, चित्रकूट, आगरा और अलीगढ़ को जोड़ने वाला यह कॉरिडोर देश की रक्षा उत्पादन क्षमता को मजबूत करेगा।
राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल को दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइलों में से एक बताते हुए कहा कि यह न केवल भारत की सैन्य ताकत का प्रतीक है, बल्कि देश की सुरक्षा और सामरिक क्षमता को भी मजबूत करता है।
रक्षामंत्री ने बताया कि यूपी डिफेंस कॉरिडोर में अब तक 34 हजार करोड़ रुपये के लगभग 180 एमओयू साइन किए जा चुके हैं, जिनमें से 4 हजार करोड़ रुपये का निवेश पहले ही हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया में एक नई पहचान बनाएगा।
राजनाथ सिंह ने कहा, “यह नया भारत है, जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कार्रवाई करेगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए सरहद पार की जमीन भी सुरक्षित नहीं रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.