सीकर जिले : के धोद कस्बे में पानी की गंभीर किल्लत के चलते स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं। दीपनगर और लुहारों के मोहल्ले में पिछले तीन महीने से नियमित पानी की सप्लाई नहीं हो रही, जिसके विरोध में आज सुबह गुस्साए लोग कस्बे की पानी की टंकी पर चढ़ गए।
दीपनगर और लुहारों के मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीने से पानी की सप्लाई में भारी दिक्कत हो रही है। कई बार जलदाय विभाग को शिकायतें दी गईं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। लोग पीने के पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं, जो न तो नियमित हैं और न ही सभी को मिलते हैं।
आज सुबह समस्या से परेशान स्थानीय लोग कस्बे की पानी की टंकी पर चढ़ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जब तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं होगी, वे टंकी से नहीं उतरेंगे।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि आज शाम तक पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद करीब डेढ़ घंटे तक टंकी पर बैठे लोग नीचे उतरे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जलदाय विभाग केवल आश्वासन देता है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं करता। दीपनगर की रमा देवी ने कहा, "हमारे बच्चे प्यासे रहते हैं। कई बार शिकायतें कीं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है।"
जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी और पंपिंग स्टेशन में मरम्मत कार्य के चलते पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। विभाग ने वादा किया कि शाम तक पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
प्रदर्शन की खबर मिलते ही स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे और लोगों का समर्थन किया। उन्होंने जलदाय विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और समस्या के समाधान की मांग की।
सीकर जिले में पानी की किल्लत कोई नई समस्या नहीं है, लेकिन तीन महीने से लगातार पानी की सप्लाई बंद रहना स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। जलदाय विभाग का आज का आश्वासन कितना प्रभावी होगा, यह देखने वाली बात है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.