जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से साइबर बम धमाके की धमकी ने राज्य प्रशासन की नींद उड़ा दी है। टोंक, राजसमंद, पाली और भीलवाड़ा जिलों में जिला कलेक्टर की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर धमकी भरे मेल पहुंचे हैं, जिनमें कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की बात कही गई है। यह ईमेल मंगलवार को दिन में भेजा गया, जिसमें दोपहर 3:30 बजे धमाका होने की बात लिखी गई थी।
सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पूरा परिसर खाली करवा दिया और बम निरोधक दस्ते से सघन सर्च अभियान शुरू करवा दिया। फिलहाल किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है लेकिन जांच जारी है।
टोंक जिले में यह धमकी उस समय आई जब वहां भाजपा की तिरंगा यात्रा की तैयारी चल रही थी। धमकी के बाद तुरंत कलेक्ट्रेट परिसर को सील कर दिया गया और आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को परिसर में तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के इलाके को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
ठीक इसी तरह के मेल पाली, राजसमंद और भीलवाड़ा के कलेक्टर ऑफिस में भी पहुंचे हैं। इन जिलों में भी कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सभी जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
राज्य की साइबर क्राइम यूनिट और तकनीकी टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मेल में वीपीएन का इस्तेमाल किया गया, जिससे ट्रेसिंग में दिक्कत आ रही है। हाल के वर्षों में ऐसे कई धमकी मेल VPN की आड़ में भेजे गए, जिससे आरोपी तक पहुंचना मुश्किल रहा है।
राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने बताया कि मेल के तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया और पूरे भवन को खाली कराकर जांच शुरू की गई। वहीं एसपी मनीष त्रिपाठी ने कहा:
“यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। पुलिस मेल भेजने वाले के IP एड्रेस की ट्रेसिंग कर रही है और FIR दर्ज की जाएगी। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”
गौरतलब है कि 15 मई को भी एक मेल में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन को जान से मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही जयपुर स्थित SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात भी कही गई थी। उस समय भी मेल 'दिविज प्रभाकर' नामक अकाउंट से आया था और मामला राज्यभर में हाई अलर्ट का कारण बना था।
बार-बार आ रही ऐसी धमकियों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या राजस्थान किसी संगठित साइबर आतंकी हमले के निशाने पर है? प्रशासन की सतर्कता और बम निरोधक दस्तों की तेजी से फिलहाल कोई घटना नहीं हुई, लेकिन बार-बार ईमेल से दी जा रही धमकियों से आमजन में दहशत का माहौल है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.