जयपुर। राजधानी जयपुर में गर्मी के प्रचंड प्रकोप के बीच पुष्करणा सखी जयपुर की ओर से एक सराहनीय सेवा अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम राम मंदिर, बाईस गोदाम परिसर में आयोजित किया गया, जहां 12 सखियों की टीम ने मिलकर श्रद्धालुओं और राहगीरों को गुलाब शर्बत वितरित किया।
इस पहल का उद्देश्य तपती गर्मी में लोगों को राहत देना और समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देना था।
पुष्करणा सखी जयपुर की महिलाओं ने अपने स्तर पर सामग्री एकत्र की और व्यक्तिगत योगदान से यह आयोजन संभव बनाया। कार्यक्रम की संयोजक ने बताया –
“हमारा उद्देश्य केवल पेय पिलाना नहीं, बल्कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना था।”
बाईस गोदाम स्थित राम मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सेवा अभियान के दौरान सखियों ने खुद अपने हाथों से शर्बत तैयार किया और सभी को स्नेहपूर्वक पिलाया।
स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने पुष्करणा सखी जयपुर की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मकता और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं।
संगठन की ओर से जानकारी दी गई कि इस तरह के सेवा कार्यक्रम आगे भी जयपुर के अन्य स्थानों पर किए जाएंगे। गर्मी के मौसम में विशेष रूप से सार्वजनिक स्थलों पर शीतल जल और शर्बत वितरण की योजना है।
पुष्करणा सखी जयपुर का यह प्रयास यह दर्शाता है कि कैसे महिलाएं संगठित होकर समाज में सेवा, सहयोग और सशक्तिकरण का संदेश प्रसारित कर सकती हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.