राजस्थान : की राजधानी जयपुर में रविवार को फैशन और आत्मविश्वास का अद्भुत संगम देखने को मिला। मौका था ‘क्वीन ऑफ राजस्थान 2025’ – सीजन 4 के पहले ऑडिशन राउंड का, जहां 500 से अधिक प्रतिभाशाली मॉडल्स ने अपने आत्मविश्वास से सभी का दिल जीत लिया।
इस ऑडिशन का आयोजन होटल सिगनेट इन एयरपोर्ट, जवाहर सर्किल में किया गया, जिसका सफल संचालन कल्याण एंड सन्स प्रोडक्शन द्वारा किया गया।
इस राउंड की थीम रही ‘ब्लैक वेस्टर्न’, जिसमें हर प्रतिभागी ने अपने आत्मविश्वास और अंदाज़ से स्टेज को जीवंत कर दिया। मॉडल्स ने स्टाइलिश कैटवॉक कर न केवल अपनी पर्सनालिटी दिखाई, बल्कि दर्शकों और जजों को भी प्रभावित किया।
ऑडिशन में प्रतिभागियों के लुक्स और रैंप वॉक के साथ-साथ उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स, आत्मविश्वास और मंच पर प्रस्तुति को भी परखा गया। आयोजकों ने बताया कि यह केवल सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता को निखारने का प्लेटफॉर्म है।
‘क्वीन ऑफ राजस्थान’ का यह चौथा सीजन है, और हर साल की तरह इस बार भी पूरे राज्य से सैकड़ों युवा लड़कियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ऑडिशन में जयपुर के अलावा कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर और उदयपुर से भी मॉडल्स शामिल हुईं।
इस भव्य आयोजन के पीछे कल्याण एंड सन्स प्रोडक्शन की अहम भूमिका रही, जो राज्य में नए टैलेंट को एक मंच देने के लिए जाना जाता है। आयोजकों ने बताया कि इस बार शो को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें फाइनल राउंड में देशभर के फैशन एक्सपर्ट्स और सेलिब्रिटी जज मौजूद रहेंगे।
इस इवेंट का एक मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना और समाज में उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना भी है। आयोजकों ने बताया कि विजेता न सिर्फ फैशन की दुनिया में आगे बढ़ेंगी, बल्कि समाजिक अभियानों में भी सक्रिय रूप से भाग लेंगी।
ऑडिशन के बाद चयनित प्रतिभागियों को ग्रूमिंग सेशन्स, वर्कशॉप्स और मेंटरिंग दी जाएगी। फिनाले से पहले उन्हें कैटवॉक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और सोशल कम्युनिकेशन स्किल्स में प्रशिक्षित किया जाएगा।
'क्वीन ऑफ राजस्थान 2025' सिर्फ एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं बल्कि आत्मविश्वास, सशक्तिकरण और प्रतिभा को सामने लाने का एक सशक्त मंच बन चुका है। जयपुर में हुए इस पहले ऑडिशन राउंड ने साफ कर दिया है कि राजस्थान की बेटियां अब केवल मंच की शोभा नहीं, बल्कि प्रेरणा का प्रतीक बन रही हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.