वडोदरा, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दौरे की शुरुआत सोमवार को वडोदरा में एक भव्य रोड शो से हुई, जिसे ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ नाम दिया गया। एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक लगभग एक किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया, जिसमें हज़ारों की भीड़ ने मोदी का स्वागत पुष्पवर्षा और जयघोष के साथ किया।
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री केसरी कोटि पहुंचे, जहां पर भारतीय सेना की वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्टेज पर मौजूद सोफिया के परिजनों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को भावनात्मक रंग दे दिया।
प्रधानमंत्री मोदी इस दो दिवसीय दौरे में गुजरात, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और गांधीनगर में कुल 6 सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें वे करीब ₹77,400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
दाहोद: रेलवे प्रोजेक्ट्स की शुरुआत
अहमदाबाद व भुज: रोड शो
गांधीनगर (27 मई): शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में शिरकत
राजभवन में रात्रि विश्राम
मोदी के इस दौरे को 'ऑपरेशन सिंदूर' से भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बीकानेर की सभा में कहा था कि,
"अब मोदी की नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। पाकिस्तान भूल गया है कि अब मां भारती का सेवक मोदी सीना तानकर खड़ा है।"
29 मई: सिक्किम और पश्चिम बंगाल दौरा
30 मई: कानपुर में जनसभा, पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन
31 मई: भोपाल, मध्य प्रदेश में कार्यक्रम
22 मई: बीकानेर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र
13 मई: पंजाब के आदमपुर एयरबेस में जवानों से मुलाकात
12 मई: रात के संबोधन में 100+ आतंकियों के खात्मे की जानकारी
7 मई: जल संसाधनों पर बयान
27 अप्रैल: 'मन की बात' में पहलगाम हमले का ज़िक्र
24 अप्रैल: मधुबनी में आतंकियों पर कठोर बयान
गुजरात का यह दौरा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति और सैन्य बलिदानों को सम्मान देने का प्रतीक बन गया है। केसरी कोटि में कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार की उपस्थिति ने इस दौरे को विशेष बना दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.