सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 86 हजार रुपए और पासपोर्ट की ठगी कर ली गई। आरोपी एक महिला और उसका सहयोगी था, जो पहले बाल कटवाने के बहाने पीड़ित से संपर्क में आए थे।
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति बाल कटवाने की दुकान पर आया और बातचीत के दौरान दुबई में नौकरी लगाने की बात कही। युवक को सुनहरे भविष्य और अच्छी सैलरी का झांसा दिया गया। इसके बाद आरोपी ने अपनी महिला साथी से मिलवाया, जो खुद को वीजा एजेंट बताती थी।
ठगों ने युवक से दुबई वीजा, टिकट, मेडिकल और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर 2.86 लाख रुपए और पासपोर्ट ले लिया। कुछ दिन बाद जब पीड़ित ने संपर्क करने की कोशिश की तो दोनों के मोबाइल बंद मिले। ठगा गया युवक सीधा फतेहपुर कोतवाली थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।
फतेहपुर पुलिस ने महिला आरोपी और उसके पुरुष सहयोगी के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (विश्वासघात कर संपत्ति की गबन) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फतेहपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि विदेश नौकरी की बात करने वाले अनजान व्यक्तियों से सावधान रहें। नौकरी या वीजा से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया में आधिकारिक एजेंसी या पंजीकृत रिक्रूटमेंट फर्म से ही संपर्क करें।
सीकर की यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि धोखेबाज नए-नए तरीकों से लोगों को फंसाने में लगे हुए हैं। विदेश में नौकरी पाने का सपना दिखाकर ठग लाखों की रकम और जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो जाते हैं। ऐसे में जागरूकता और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.