भीलवाड़ा, राजस्थान : राजस्थान के भीलवाड़ा-कोटा-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर गुरुवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की आमने-सामने की टक्कर के बाद एक कार में भीषण आग लग गई। कार चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार गुजरात के एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए।
यह हादसा लाडपुरा ग्राम पंचायत के फूल जी की खेती गांव के पास हुआ, जहां दोनों वाहन आमने-सामने टकराकर करीब 20 फीट गहरे नाले में गिर गए। गिरने के कुछ ही सेकंड बाद एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ और वह धू-धू कर जलने लगी।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अंत में टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
मौके पर पहुंची मांडलगढ़ थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिंदा जले चालक का शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान राजकुमार भाट (28 वर्ष), निवासी पुरानी आबादी, मांडलगढ़ के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, राजकुमार किसी निजी काम से बेगू की तरफ जा रहा था, जब यह हादसा हुआ।
दूसरी कार में सवार लोग राजकोट (गुजरात) के गुलाब नगर के रहने वाले थे। घायलों में शामिल हैं:
हरिभाई (कार मालिक) – गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ रेफर
पूनम देवी (पत्नी)
किरण (बेटी)
नंदनी (बेटी)
विकास (बेटा)
सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भीलवाड़ा-कोटा-चित्तौड़ हाइवे पर पिछले एक महीने में यह तीसरा बड़ा हादसा है, जिसमें चलते वाहन में आग लगी हो। इन दुर्घटनाओं में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने सड़क सुरक्षा उपायों और समय पर राहत पहुंचने में लापरवाही को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए हैं।
इस हृदय विदारक हादसे ने एक बार फिर राज्य में सड़क सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की तैयारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिंदा जलते हुए किसी की जान जाना ना केवल त्रासदी है, बल्कि इसे टाला जा सकता था, यदि वक्त रहते दमकल या बचाव दल मौके पर पहुंचते।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.