चूरू : राजस्थान के चूरू जिले में कालिका यूनिट ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए DTO ऑफिस के पास स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। इस छापे के दौरान दिल्ली की दो और कोलकाता की एक युवती, साथ ही पंजाब निवासी स्पा सेंटर मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है।
कालिका टीम ने मौके से एक स्थानीय युवक को भी संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। सभी को सदर थाना चूरू लाकर पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व कालिका टीम प्रभारी ASP कृष्णा सामरिया और यूनिट प्रभारी सरिता ने किया।
शुक्रवार को गश्त के दौरान टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली कि DTO ऑफिस के पास स्थित एक स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत छापा मारकर यह कार्रवाई की।
2 युवतियां दिल्ली से
1 युवती कोलकाता से
स्पा मैनेजर – पंजाब निवासी
1 युवक – चूरू निवासी (संदिग्ध)
इन सभी को पुलिस ने थाने लाकर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।
कालिका टीम चूरू में लगातार स्पा सेंटर्स और असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है।
इससे पहले GK मॉल और पुनियां कॉलोनी फाटक के पास स्थित स्पा सेंटर्स पर भी छापे मारकर अनैतिक गतिविधियों का खुलासा किया गया था।
यूनिट प्रभारी सरिता ने कहा:
"हमारी टीम लगातार स्कूल, कॉलेज और शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी रख रही है। समाज विरोधी और रोमियो गिरी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।"
कालिका यूनिट की सक्रियता से यह साफ है कि चूरू पुलिस अनैतिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
स्थानीय लोगों ने भी टीम की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में ऐसे सभी स्पॉट्स पर शिकंजा कसता रहेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.