जोधपुर, राजस्थान: शहर के सांगरिया फांटा क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे सैकड़ों परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जलापूर्ति बहाल करने की मांग की।
सुंदर विहार, राधाकृष्ण विहार, रामदेव कॉलोनी, प्रेम नगर, हिम्मत नगर, इंदिरा नगर सहित कई इलाकों में पिछले 10 दिन से एक बूंद पानी नहीं आया। मजबूरी में लोगों को प्राइवेट टैंकर मंगवाने पड़े, जिनकी कीमत 1000 से 1500 रुपए तक थी। ये टैंकर भी समय पर नहीं मिल पा रहे, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने "पानी दो, इंसाफ दो", "जलदाय विभाग होश में आओ" जैसे नारे लगाए। लोगों ने विभाग पर आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद न तो कोई कर्मचारी आया, न ही जलापूर्ति की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को जलापूर्ति जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी और पाइपलाइन लीकेज के कारण जलापूर्ति में समस्या आई है, जिसे 24 से 48 घंटे में दुरुस्त किया जाएगा।
स्थानीय निवासी यह सवाल उठा रहे हैं कि जोधपुर जैसे शहर में हर गर्मी में पानी की यही स्थिति क्यों बनती है? क्या इसका कोई स्थायी समाधान नहीं है? प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो और बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
जोधपुर के इस पानी संकट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पेयजल आपूर्ति आज भी कई इलाकों में गंभीर समस्या बनी हुई है। प्रशासन को चाहिए कि इस तरह की आपात स्थितियों से निपटने के लिए ठोस और दीर्घकालीन समाधान की ओर कदम बढ़ाए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.