जयपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की मौत हो गई। पहले जारी की गई मृतकों की सूची में उन्हें उत्तराखंड का बताया गया था, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट किया कि नीरज का संबंध राजस्थान के जयपुर से है।
आज रात 8:15 बजे इंडिगो की फ्लाइट से नीरज का शव जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां परिवारजन और प्रशासन मौजूद रहेंगे।
नीरज उधवानी लंबे समय से दुबई में कार्यरत थे। हाल ही में वह एक पारिवारिक विवाह समारोह के लिए शिमला और चंडीगढ़ गए थे। इसके बाद अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने पहुंचे थे। लेकिन बैसरन में हुए आतंकवादी हमले ने उनकी जिंदगी छीन ली।
22 अप्रैल की शाम, जयपुर स्थित उनके परिवार को यह दुखद समाचार मिला। पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।
बैसरन, पहलगाम शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर, घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक खूबसूरत घास का मैदान है, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है।
मंगलवार को वहां मौजूद पर्यटकों पर चार हथियारबंद आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। कुछ लोग भोजनालयों के पास थे और कुछ टट्टू की सवारी कर रहे थे, उसी दौरान गोलियों की बौछार शुरू हो गई।
हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और दर्जनों लोग घायल हैं। मृतकों में अधिकांश पर्यटक हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली है, लेकिन एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह हमला 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
नीरज उधवानी की मौत एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर क्या पर्याप्त इंतज़ाम हैं? जम्मू-कश्मीर में आतंक का साया फिर गहराता दिख रहा है, और इसका सबसे बड़ा खामियाजा बेकसूर नागरिकों को उठाना पड़ रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.