सीकर (राजस्थान): विदेश में बिजनेस पार्टनरशिप का सपना दिखाकर एक युवक से 8 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सीकर जिले के रामगढ़ सेठान थाना क्षेत्र में सामने आया है। आरोपी ने पहले मुनाफे का लालच दिया और फिर पैसे लेकर धोखाधड़ी की। अब वह पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उससे संपर्क कर विदेश में जॉइंट बिजनेस का प्रस्ताव रखा। उसने बड़े मुनाफे का झांसा देकर कुल 8 लाख रुपए अलग-अलग किश्तों में लिए। शुरुआत में भरोसा दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज और योजनाएं भी दिखाईं गईं।
कुछ समय बाद जब पीड़ित ने पैसे और व्यवसाय की जानकारी मांगी, तो आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। जब लगातार दबाव बनाया गया, तो उसने उल्टा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी।
रामगढ़ सेठान थानाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इसी तरह से और लोगों को भी ठगने की कोशिश की है।
पुलिस का कहना है कि डिजिटल ट्रांजैक्शन और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी की लोकेशन और उसकी गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला लोगों को यह चेतावनी देता है कि बिना पुष्टि और ठोस जानकारी के किसी भी विदेशी या साझेदारी वाले बिजनेस प्रस्ताव में निवेश न करें। पुलिस प्रशासन से भी अपेक्षा है कि ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई कर ठगों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.