जयपुर/सीकर/कोटा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद राजस्थान में गुस्से और मातम का माहौल है। हमले के विरोध में शुक्रवार को प्रदेशभर में राजस्थान बंद का आह्वान किया गया, जिसमें कई शहरों में प्रदर्शन के दौरान तनावपूर्ण हालात बन गए।
सीकर शहर में बंद के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद और बहस हो गई, जो कुछ ही देर में झड़प में तब्दील हो गया। मामला बिगड़ने से पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में लिया। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
कोटा में बंद के समर्थन में निकाले गए मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों और कुछ दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई। प्रदर्शनकारी दुकानों को बंद कराने की अपील कर रहे थे, लेकिन कुछ जगहों पर जबरदस्ती के प्रयास में धक्का-मुक्की हो गई। हालांकि, पुलिस की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और स्थिति नियंत्रण में रही।
जयपुर, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर समेत कई जिलों में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी, पुतला दहन और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं। कई जगह व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर बंद का समर्थन किया।
विरोध-प्रदर्शनों में शांतिपूर्वक तरीके से लोगों ने हिस्सा लिया और आतंकी हमले की निंदा करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।
पहलगाम हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राजस्थान में भी लोगों ने अपनी संवेदनशीलता और देशप्रेम दिखाते हुए विरोध जताया। हालांकि कुछ जगहों पर हल्का तनाव जरूर दिखा, लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से हालात बिगड़ने नहीं दिए गए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.