जयपुर, राजस्थान : राजस्थान के आईजी इंटेलिजेंस डॉ. विष्णु कान्त ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए निलंबित सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार मीना को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई राज्य सेवा नियमों के तहत 16 सीसीए (संविधानिक अनुशासन और आरोप) की प्रक्रिया के अंतर्गत की गई। मनीष कुमार मीना, जो सीआईडी बीआई पोस्ट नाचना, जैसलमेर में कार्यरत थे, को विभागीय नियमों के तहत दोषी पाया गया था और इसके चलते उन्हें सेवा से हटा दिया गया है।
मनीष कुमार मीना ने 1 अप्रैल 2024 से स्वैच्छिक रूप से ड्यूटी से अनुपस्थिति दर्ज की थी। विभाग ने उन्हें ड्यूटी पर लौटने के लिए कई बार रिकॉल नोटिस भेजे, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस अवधि के दौरान उनकी अनुपस्थिति को लेकर विभाग ने गहन जांच शुरू की थी।
ड्यूटी से गायब रहने के मामले में विभाग ने प्राथमिक जांच की, जिसमें मनीष मीना पर लगे आरोप सत्य पाए गए। इसके बाद विभागीय जांच भी शुरू की गई, लेकिन इस दौरान मनीष मीना ने न तो जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर कोई जवाब दिया, और न ही उन्हें कोई सहयोग दिया। विभाग ने उसे मौखिक और लिखित सफाई देने के पर्याप्त मौके दिए, लेकिन उसने इसका कोई जवाब नहीं दिया।
आईजी इंटेलिजेंस डॉ. विष्णु कान्त के अनुसार, मनीष कुमार मीना की बर्खास्तगी की यह कार्रवाई अनुशासनहीनता, ड्यूटी से अनुपस्थित रहना, और विभागीय आदेशों की अवहेलना के गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है। मनीष कुमार मीना की बर्खास्तगी राज्य पुलिस विभाग के लिए एक कड़ी संदेश है कि अनुशासनहीनता को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजस्थान पुलिस में हुई इस कार्रवाई से यह साफ संदेश जाता है कि विभागीय अनुशासन को लेकर राज्य की पुलिस प्रशासन की कड़ी नीति है। मनीष कुमार मीना की बर्खास्तगी एक उदाहरण है कि कोई भी पुलिसकर्मी विभागीय नियमों की अवहेलना करने पर कठोर कार्रवाई का सामना करेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.