उदयपुर, राजस्थान : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ राजस्थान के उदयपुर जिले में जनआक्रोश देखने को मिला। झाड़ोल और कोटड़ा क्षेत्रों में लोगों ने बाजार बंद रखकर और रैली निकालकर इस दुर्दांत हमले के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा का बयान सुर्खियों में आ गया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद पर नीति की खुलकर तारीफ की।
प्रदर्शन के दौरान मंच से बोलते हुए सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा,
"हमारे प्रधानमंत्री ठोक कर निर्णय लेते हैं। पाकिस्तान या कोई आतंकवादी संगठन जब भारत की ओर आंख उठाकर देखता है, तो मोदी जी घर में घुसकर मारते हैं।"
उनके इस बयान को जनता ने तालियों से स्वागत किया, और सोशल मीडिया पर भी यह बयान वायरल हो गया।
झाड़ोल कस्बे में सुबह 11 बजे तक बाजार स्वेच्छा से बंद रखा गया। व्यापारियों और आम जनता ने इस हमले के विरोध में एकजुटता दिखाई। वहीं, कोटड़ा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकालकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया।
विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुए एक स्थानीय नेता रावत ने कहा,
"देश की जनता का यह आक्रोश बना रहना चाहिए, ताकि हमारे शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ न जाए और हम आतंक के खिलाफ एकजुट रहें।"
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की बर्बर हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राजस्थान में इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन लगातार तेज हो रहे हैं और हर जिले में आमजन गुस्से में है।
उदयपुर से सांसद अर्जुनलाल मीणा का बयान इस बात का संकेत है कि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की आतंकवाद के खिलाफ नीति को दृढ़ता से समर्थन कर रही है। झाड़ोल और कोटड़ा के बंद और रैली इस बात को दर्शाते हैं कि आमजन शहीदों के साथ हैं और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.