जयपुर : शादी का सपना दिखाकर एक युवक से लाखों रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपी युवती ने पहले युवक से सगाई की और फिर मंगेतर बनकर भावनात्मक रिश्ता बनाते हुए धीरे-धीरे उसके विश्वास को जीत लिया। इसके बाद शादी की शॉपिंग के नाम पर QR कोड भेजकर 28 बार में कुल 10 लाख रुपए ठग लिए।
युवक ने पुलिस को बताया कि सगाई के कुछ दिनों बाद युवती ने लगातार फोन और मैसेज के जरिए बातचीत बढ़ा दी। उसने शादी की तैयारियों के बहाने महंगे कपड़े, ज्वेलरी और अन्य सामान खरीदने का हवाला देकर बार-बार पैसे मांगे। हर बार वह QR कोड भेजती और जल्दबाजी में पेमेंट करने का दबाव बनाती।
युवक ने बिना शक किए 28 ट्रांजेक्शन्स के जरिए करीब 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब शादी की तारीख पास आई और युवती गायब हो गई, तब युवक को ठगे जाने का एहसास हुआ।
पीड़ित युवक ने जयपुर के संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरी ठगी का नेटवर्क भी सामने आएगा।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से पहले पूरी तरह से सत्यापन करें।
व्यक्तिगत या भावनात्मक दबाव में आकर पैसों का लेनदेन न करें।
किसी भी QR कोड को स्कैन करने से पहले उसकी पुष्टि करें।
अनजाने या संदिग्ध व्यवहार वाले लोगों से सतर्क रहें।
जयपुर की इस घटना ने एक बार फिर सावधान किया है कि रिश्तों के नाम पर भावनाओं का फायदा उठाकर कैसे शातिर लोग बड़ी ठगी को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई और युवक की सतर्कता से उम्मीद की जा रही है कि आरोपी जल्द पकड़ में आएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.