डीडवाना (राजस्थान) : डीडवाना जिले में आगामी एक माह तक जल संकट गहराने वाला है। भीषण गर्मी के बीच इंदिरा गांधी नहर से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है, जिससे जिले के 7 कस्बे और 785 गांव बुरी तरह प्रभावित होंगे। करीब 18 लाख 54 हजार की आबादी को इस दौरान पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा।
पंजाब से आने वाली इंदिरा गांधी नहर की वार्षिक सफाई और मरम्मत कार्य के चलते हर साल कुछ समय के लिए नहर को बंद किया जाता है। इस वर्ष 20 मार्च से 20 अप्रैल तक आंशिक नहरबंदी रही, लेकिन अब 20 मई तक पूर्ण नहरबंदी लागू की गई है। इस अवधि में नहर में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप रहेगी।
डीडवाना शहर में अभी तक नहर के पानी की सप्लाई हर 3 से 5 दिन के अंतराल पर एक घंटे के लिए होती थी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 7 दिन के अंतराल से पानी दिया जाता था। अब पूर्ण नहरबंदी के चलते हालात और भी गंभीर होने की संभावना है।
जल संकट से निपटने के लिए जलदाय विभाग ने विशेष कार्ययोजना तैयार की है:
प्रत्येक रविवार को जिलेभर में पानी की सप्लाई बंद रहेगी।
अवैध जल कनेक्शन पर कार्रवाई करते हुए जल चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जल वितरण को संतुलित रखने के लिए सप्लाई का कड़ाई से प्रबंधन किया जाएगा, ताकि सभी इलाकों को समान रूप से पानी मिल सके।
जलदाय विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि पानी का अत्यधिक बचाव करें और अनावश्यक जल उपयोग से बचें। इस गर्मी में जल संकट की गंभीरता को देखते हुए सभी को जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
डीडवाना जिले के सामने आने वाला यह जल संकट प्रशासन और जनता दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती है। यदि सभी मिलकर सहयोग करें और पानी के संरक्षण के प्रति जागरूक बनें, तो इस मुश्किल समय को संभाला जा सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.