धौलपुर (राजस्थान) : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद राजस्थान में अवैध बजरी खनन के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह धौलपुर जिले के मनिया और निहालगंज थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
मनिया थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस ने मोरधा और जलालपुर गांव के पास घेराबंदी कर तीन बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली और दो खाली ट्रॉलियां जब्त की हैं।
हालांकि, ऑपरेशन के दौरान बजरी माफिया खेतों में कूदकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बजरी माफिया चंबल नदी से बजरी भरकर मोरधा और जलालपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया।
यह उल्लेखनीय है कि चंबल नदी क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बजरी खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है, फिर भी अवैध खनन जारी था।
भागने के दौरान बजरी माफियाओं ने दो बाइकों को टक्कर भी मारी, लेकिन गनीमत रही कि बाइक सवारों को गंभीर चोट नहीं आई। फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
धौलपुर जिले में अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरा के नेतृत्व में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धौलपुर में बजरी माफिया के खिलाफ की गई यह कार्रवाई सरकार की अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस नीति का उदाहरण है। उम्मीद की जा रही है कि ऐसे अभियान से बजरी माफिया पर अंकुश लगेगा और आमजन को राहत मिलेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.