उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व ट्रक चालक से हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है, जबकि लूटी गई नकदी की तलाश अब भी जारी है।
पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक से मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों का सुराग लगाया और अलग-अलग स्थानों से उन्हें धर दबोचा।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब और महंगे शौक पूरे करने के लिए राह चलते लोगों को निशाना बनाते थे। ट्रक चालकों को विशेष रूप से इसलिए टारगेट करते थे क्योंकि वे अक्सर नकदी और मोबाइल साथ रखते हैं।
ऋषभदेव थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम नकदी की बरामदगी और अन्य संभावित वारदातों में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.