नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 121वें एपिसोड के दौरान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी संवेदना जताई। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हमले ने पूरे देश को आहत किया है और हर भारतीय का खून खौल उठा है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का पक्का भरोसा दिलाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम लोगों में जो आक्रोश है, वह आक्रोश पूरी दुनिया में है। दुनिया भर से संवेदनाएं मिल रही हैं। वैश्विक नेताओं ने फोन कर, पत्र लिखकर और संदेश भेजकर इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। पूरी दुनिया आज 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ी है।"
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि इस हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोरतम सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा, "मैं पीड़ित परिवारों को फिर से भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा। आतंक के आकाओं को करारा जवाब दिया जाएगा।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर में शांति लौट रही थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था और विकास कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी। लेकिन आतंक के आकाओं को यह सब सहन नहीं हुआ और उन्होंने एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.