कोटपूतली-बहरोड़ (राजस्थान) : राजस्थान के बहरोड़ क्षेत्र के अनंतपुरा गांव की 25 वर्षीय महिला डॉक्टर भावना यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। एमबीबीएस कर चुकीं और पीजी की तैयारी कर रही भावना हरियाणा के हिसार में गंभीर रूप से झुलस गई थीं। इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में गुरुवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
भावना की मां गायत्री देवी ने बताया कि उनकी बेटी 21 अप्रैल को परीक्षा देने के लिए दिल्ली गई थी। भावना दिल्ली में ऑनलाइन क्लासेज भी लेती थीं। परीक्षा के दौरान उनकी बेटी से नियमित फोन पर बातचीत होती रही और वह पूरी तरह स्वस्थ थीं।
24 अप्रैल को एक युवक उदेश का फोन आया, जिसने सूचना दी कि भावना जल गई है। इसके बाद सोनी अस्पताल, हिसार के स्टाफ ने वीडियो कॉल कर भावना की हालत दिखाई। सूचना मिलते ही गायत्री देवी हिसार रवाना हुईं। अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि भावना की हालत गंभीर थी और कोई भी परिजन या जानने वाला वहां मौजूद नहीं था। अस्पताल प्रशासन भी यह बताने में असमर्थ था कि भावना को कहां से और कैसे अस्पताल लाया गया।
गायत्री देवी ने अस्पताल में बेटी के शरीर पर गहरे घाव देखे, खासतौर पर पेट पर धारदार हथियार के निशान। उन्होंने आशंका जताई कि भावना पर हमला कर उसे जलाया गया। इस पर उन्होंने शून्य प्राथमिकी (Zero FIR) दर्ज कराते हुए युवक पर संदेह जताया और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
भावना यादव की मौत से गांव अनंतपुरा में शोक की लहर है। परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले में निष्पक्ष और तेज जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके। पुलिस ने जीरो एफआईआर को हिसार के सिविल लाइंस थाने भेज दिया है। अब हिसार पुलिस इस रहस्यमयी मौत की जांच कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.