अजमेर : में मासूम बच्चे के अपहरण मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी इन्द्राज मासूम का फर्जी पिता बनकर उसकी पहचान बदलने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे दबोच लिया। इसी कड़ी में चौथे फरार आरोपी को भी माखूपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ अब चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
इस मामले में पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अब माखूपुरा से चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पूरे अपहरण नेटवर्क का खुलासा होना शुरू हो गया है। पुलिस अब चारों से पूछताछ कर रही है कि बच्चा कहां से लाया गया, किस उद्देश्य से फर्जी अभिभावक बनकर दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे, और कौन-कौन इस नेटवर्क में शामिल हैं।
मुख्य आरोपी इन्द्राज की योजना थी कि वह खुद को बच्चे का पिता बताकर उसके फर्जी दस्तावेज (आधार, जन्म प्रमाण पत्र आदि) तैयार करवा ले। इसके जरिए बच्चे को किसी अवैध काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। पुलिस को आशंका है कि बच्चे को बेचने या बाल मजदूरी में धकेलने का प्लान भी हो सकता था।
अजमेर पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के मोबाइल, कॉल डिटेल्स और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जल्द ही इस गैंग के बाकी सदस्यों और सरगना तक पहुंचने की उम्मीद है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पूर्व में भी इस तरह के अपराधों में लिप्त रह चुके हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चौथा आरोपी माखूपुरा क्षेत्र में छिपा हुआ है। विशेष टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसने कबूल किया कि वह पूरे प्लान का हिस्सा था और इन्द्राज के कहने पर फर्जी अभिभावक बनने की तैयारी में जुटा था।
इस मामले ने बच्चों की तस्करी और फर्जी पहचान के खतरनाक नेटवर्क की पोल खोल दी है। अजमेर पुलिस की तत्परता से न सिर्फ एक मासूम की जान बची, बल्कि एक संभावित संगठित अपराध को भी समय रहते रोका जा सका। अब जरूरत है पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने और इसमें शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.