सीकर (राजस्थान) : सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने झुंझुनूं की एक युवती और उसके माता-पिता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी बेटी से शादी कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए। जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो उसे धमकियां मिलनी शुरू हो गईं।
पीड़ित युवक के अनुसार, झुंझुनूं जिले की एक युवती व उसके माता-पिता ने यह कहकर विश्वास में लिया कि वे अपनी बेटी की शादी युवक से करना चाहते हैं। बातचीत के दौरान रिश्ता तय करने, तिलक और अन्य रस्मों के नाम पर युवक से कुल 1.70 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में वसूले गए।
जब युवक ने शादी की तिथि और कार्यक्रम को लेकर जानकारी मांगी तो युवती और उसके परिजनों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने शादी से इनकार कर दिया और रकम लौटाने से भी मना कर दिया। युवक के बार-बार कहने पर अब आरोपी फोन पर धमकियां दे रहे हैं।
युवक ने मामले की पूरी जानकारी के साथ खंडेला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420), आपराधिक साजिश (धारा 120B) और धमकी देने (धारा 506) जैसी धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के नाम पर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि शादी से पहले किसी भी तरह की आर्थिक लेनदेन से बचना चाहिए। रिश्ते की पुष्टि और आवश्यक दस्तावेज जांच के बाद ही कोई कदम उठाना समझदारी है।
सीकर जिले में सामने आया यह मामला केवल एक व्यक्ति की ठगी नहीं है, बल्कि सामाजिक भरोसे का शोषण है। पुलिस अब पूरे मामले की तह तक जाकर दोषियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया में जुटी है। लोगों को भी ऐसे मामलों में जागरूक रहने और किसी भी प्रकार की ठगी से बचने की जरूरत है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.