जयपुर | राजस्थान : एसडीएम थप्पड़कांड में जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वह जयपुर के शहीद स्मारक पर नरेश मीणा के परिजनों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
प्रहलाद गुंजल ने क्या कहा?
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने मीडिया के सामने बयान दिया कि, "सरकार ने नरेश मीणा के पिता से बात कर रिहाई और मुकदमा वापसी का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन छेड़ा जाएगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही नरेश मीणा के परिजनों से मिलकर आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।
13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान समरावता गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। इसी दौरान उन्होंने पोलिंग बूथ पर जाकर एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसके बाद गांव में हिंसा भड़क उठी और नरेश मीणा को 14 नवंबर से जेल भेज दिया गया।
19 फरवरी को नरेश मीणा के माता-पिता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। उस समय उनके पिता ने बताया था कि सीएम ने हिंसा पीड़ितों को मुआवजा और मुकदमा वापसी का आश्वासन दिया है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी बढ़ गई है।
नरेश मीणा की रिहाई को लेकर सियासत गर्म है। कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है, जिससे राजस्थान की राजनीति में फिर हलचल तेज हो सकती है। आने वाले दिनों में यह मामला राज्य सरकार के लिए चुनौती बन सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.