भीलवाड़ा (राजस्थान) : राजस्थान के स्कूली शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को भीलवाड़ा जिले की खैराबाद पंचायत के खैराबाद गांव का औचक निरीक्षण किया। गांव की बदहाल सफाई व्यवस्था देख कर मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को फौरन सख्त चेतावनी दे डाली।
मंत्री ने साफ शब्दों में कहा, "यदि अगली बार मुझे गंदगी मिली, तो ठेका फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दूंगा और सरपंच को बर्खास्त कर दूंगा।" यह बात उन्होंने मौके पर बुलाए गए बीडीओ, सरपंच और सफाई ठेकेदार को सख्त लहजे में कही।
निरीक्षण के दौरान मदन दिलावर गली-गली घूमे और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। जब उन्होंने ग्रामीणों से सफाई को लेकर फीडबैक लिया, तो उन्हें बताया गया कि "सफाई नियमित नहीं होती, झाड़ू लगाने वाले कभी-कभी आते हैं।" जब मंत्री ने खुद नालियों की स्थिति देखी तो वहां पॉलिथीन, बोतल और कचरे से नालियां जाम मिलीं, जिससे बदबू और जलजमाव की समस्या सामने आई।
गंदगी देखकर मंत्री दिलावर ने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) को मौके पर बुलाया और कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सवाल किया, "मुख्यालय के गांव में यह हाल है, तो बाकी गांवों में क्या हाल होगा?" इसके बाद उन्होंने ठेकेदार और सरपंच को बुलाकर सफाई की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाए।
जब ठेकेदार ने कहा कि "सफाई नियमित हो रही है", तो मंत्री भड़क गए और बोले, "झूठ क्यों बोलते हो? अगर सफाई हो रही होती, तो ये गंदगी क्यों है?"
मंत्री ने कहा कि ठेकेदार और पंचायत दोनों की जनता के प्रति जवाबदेही है। "नालियों से पटिया हटाओ, चाहे जो भी करना पड़े, लेकिन सफाई पूरी होनी चाहिए। गांव हो या शहर, सड़कें और गलियां एकदम साफ होनी चाहिए। जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।"
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का यह दौरा साफ दर्शाता है कि अब लापरवाह अधिकारियों और पंचायतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है। जनता की सेवा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी — यही संदेश उन्होंने अपने निरीक्षण से साफ कर दिया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.