अजमेर, राजस्थान — अजमेर के डिग्गी बाजार में हुए भीषण अग्निकांड के बाद सोमवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और फायर ब्रिगेड टीम को कड़े निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए तुरंत प्रभाव से शहर के सभी होटलों का सर्वे शुरू किया जाए।
देवनानी ने स्पष्ट किया कि जिन होटलों के पास फायर सेफ्टी एनओसी (No Objection Certificate) नहीं है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा:
“लोगों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अग्निकांड जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए व्यवस्था सुधारनी होगी।”
विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम, अग्निशमन विभाग और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि होटल, लॉज, धर्मशालाओं और व्यावसायिक परिसरों की फायर सेफ्टी ऑडिट जल्द से जल्द की जाए और जिनमें खामियां पाई जाएं, उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई की जाए।
घटनास्थल पर निरीक्षण के दौरान स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई ऐसी इमारतें हैं जो अवैध रूप से संचालित हो रही हैं और जहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।
अग्निकांड के समय फायर ब्रिगेड की देर से पहुंच और कम संसाधनों को लेकर भी जनता में नाराजगी देखी गई। देवनानी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई है, और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
डिग्गी बाजार अग्निकांड ने एक बार फिर फायर सेफ्टी मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। अब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार सिर्फ खानापूर्ति नहीं होगी, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.