यूक्रेन को 5 नए एयर डिफेंस सिस्टम देगा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नाटो समिट की शुरूआत में घोषणा करते हुए कहा कि रूस के खिलाफ जंग में वो यूक्रेन को 5 आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि रूस-यूक्रेन जंग के बीच सैन्य संगठन नाटो सबसे अहम दौर से गुजर रहा है और अब तक की सबसे मजबूत स्थिति में है।
बाइडेन ने कहा कि वो अमेरिका, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड और रोमानिया के साथ मिलकर यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और अन्य उपकरण डोनेट करेंगे। दूसरी ओर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि नाटो के सहयोगी देश जल्द ही यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट देंगे।
9 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी पुतिन से मुलाकात के बाद रूस से रवाना हो रहे थे, तभी नाटो देश अपनी 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए वॉशिंगटन में जुटे। नाटो का मेंबर नहीं होने के बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी इस समिट में शामिल हुए।
एक तरफ जहां पुतिन ने मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 10 साल से नाटो चीफ रहे जेन्स स्टोलटेनबर्ग को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा।
81 साल के जो बाइडेन ने नाटो समिट में वादा किया कि वो यूक्रेन को रूस से बचाने में पूरी ताकत लगा देंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.