राजस्थान यूनिवर्सिटी के माही छात्रावास में नवनियुक्त वार्डन ज्योति मीणा के खिलाफ छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने कुलपति सचिवालय के बाहर धरना दिया और देर रात तक वहां बैठी रहीं। जब पुलिस रात करीब 9 बजे धरना स्थल पर छात्राओं को हटाने पहुंची, तो छात्राओं ने आरोप लगाया कि महिला पुलिसकर्मी नहीं थीं, जिससे उनका विरोध और बढ़ गया।
छात्राओं का कहना है कि ज्योति मीणा को पहले भी वार्डन के रूप में नियुक्त किया गया था, जब छात्रावास में असंतोष फैला था। वर्तमान वार्डन समस्याओं का समाधान नहीं करतीं। छात्राओं ने मांग की कि वार्डन को हटाकर किसी अन्य को नियुक्त किया जाए। इस पर चीफ वार्डन ममता जैन ने कहा कि छात्राओं से बात की जा रही है और कुलपति से चर्चा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.