राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार को जोधपुर के करवड़ स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। इस समारोह में यूनिवर्सिटी के होनहार स्टूडेंट को गोल्ड मेडल और डिग्री दी जाएगी।
राज्यपाल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जुलाई को सुबह 11:15 पर जोधपुर पहुंचेंगे। यहां से 11:20 पर नागौर रोड स्थित डॉक्टर सर्वपल्ली राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। यहां 12 बजे से 1:30 बजे तक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। वहीं दोपहर 3 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि इस बार यह यूनिवर्सिटी का सातवां दीक्षांत समारोह है इस पूर्व राज्यपाल 12 जुलाई शुक्रवार को जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण करने आए थे। इसी दिन उन्होंने एमबीएम यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लिया था। राज्यपाल 4 जून से अब तक जोधपुर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जेएनवीयू, पुलिस यूनिवर्सिटी, एमबीएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा ले चुके हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.