राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने 95 जिला शिक्षा अधिकारी व समकक्ष पद पर पदोन्नत अधिकारियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें लंबे समय से रिक्त चल रहे डीईओ प्रारंभिक समेत कई ब्लॉक में सीबीईओ लगाए गए हैं। लिस्ट में सीताराम शर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मुख्यालय और अंजना त्यागी को एडीपीसी दौसा लगाया गया है। अंजना त्यागी पूर्व में बांदीकुई सीबीईओ लगी हुई थी।
वहीं आशा गुप्ता को सीबीईओ दौसा, सम्पत राम मीणा को सीबीईओ मुंडावर अलवर से बांदीकुई, शीला मीणा को सीबीईओ लालसोट, ओमप्रकाश महावर को सीबीईओ सिकराय व मधु कालानी को सीबीईओ सिकंदरा लगाया है। जबकि दौसा के लवाण ब्लॉक में सीबीईओ लगे नरसो मीणा को डीईओ मुख्यालय प्रारंभिक झालावाड़ लगाया है।
बता दें जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय के पद से घनश्याम मीणा के सेवानिवृत होने के बाद से ही अतिरिक्त चार्ज के भरोसे व्यवस्थाए चल रही हैं। यहां ओमप्रकाश मीणा को कार्यवाहक डीईओ लगाया हुआ हैं, जिनके पास बसवा डाईट व प्रारंभिक डीईओ का चार्ज पहले से है। ऐसे में सीताराम शर्मा को डीईओ प्रारम्भिक लगाने से कामकाज सुचारू हो सकेंगे। जबकि डीईओ माध्यमिक मुख्यालय के रिक्त पद को भी जल्द भरा जा सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.