Indian Railway: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कटनी रेललाइन पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से गोंदिया तक के हजारों रेल यात्री परेशान हुए हैं। आम दिनों की अपेक्षा बुधवार को रायपुर स्टेशन यात्रियों से खचाखच नजर आया। ट्रेन आने के दौरान थोक में यात्री उतर रहे थे और उतने ही सवार हो रहे थे।
शाम 7 बजे रायपुर से रवाना होने वाली दुर्ग-अमरकंटक एक्सप्रेस रात 9 बजे भोपाल के लिए रवाना हुई। जबकि दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस जो कि रायपुर, कटनी होकर चलती थी, उसे गोंदिया से होकर चलाया गया। रेल अफसरों के अनुसार अब कटनी रेल लाइन से ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो गई है।
रेल अफसरों के अनुसार, जिसे सेक्शन में मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हुए थे, वह लाइन क्लियर करने में पूरा अमला जुटा रहा। इसलिए दोपहर बाद ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो गई। जिन ट्रेनों को दुर्ग से गोंदिया तरफ से डायवर्ड किया गया था, वह ट्रेनें अमरकंटक एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन से होकर कटनी रेललाइन से चलाई गई।
लेकिन, कटनी रेललाइन पर ही नौरोजाबाद स्टेशन यार्ड में तीसरी रेल पटरी को जोड़ने के लिए ब्लॉक चल रहा है। इससे कई ट्रेनें प्रभावित हैं। अभी दुर्ग-अजमेर, दुर्ग-कानपुर और रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित चल रहा है। क्योंकि इन ट्रेनों को ब्लॉक के कारण कैंसिल किया गया था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.