धौलपुर में कड़ी सुरक्षा के भीतर EVM, केंद्रीय बल की रहेगी 24 घंटे निगरानी

विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को हुए मतदान के बाद जिले की चार विधानसभाओं के 37 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है. मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को बाड़ी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूप में कड़ी निगरानी में रखवाया गया है. 

ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील बंद करने का कार्य शनिवार- रविवार की रात 2:00 बजे तक चला था. जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार मौजूद रहे.

EVM locked due to two level security | 3 दिसंबर को होगी मतगणना, सुरक्षा के  लिए आरएसी के जवान तैनात - Dainik Bhaskar

दो स्तरीय सुरक्षा : स्ट्रांग रूम और उसके बाहर दो स्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं इसमें पहले लेयर जिसमें स्ट्रांग रूम है वह केंद्रीय सुरक्षा बल के नियंत्रण में है यहां राजस्थान पुलिस नहीं जा सकती है पुलिस केवल बाहर की व्यवस्था संभालेगी.

सीसीटीवी लाइव से नजर
इसके अलावा स्ट्रांग रूम और परिसर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी में है प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी लाइव फीड देख सकते हैं. चारों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम स्ट्रांग रूम में अलग-अलग कक्षों में रखी गई है. सभी कक्षों की निगरानी के लिए अलग-अलग सीसीटीवी कैमरा की एलईडी लगाई गई है.

हर विजिट पर करनी होगी एंट्री
स्ट्रांग रूम वाले घेरे में केवल जिला निर्वाचन अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक और ओब्जर्बर ही आ जा सकेंगे लेकिन इन्हें जाने से पहले केंद्रीय सुरक्षा बल को रजिस्टर में एंट्री करनी होगी. यह सुरक्षा बल सीधे चुनाव आयोग को रिपोर्ट करता है. रजिस्टर में आने की वजह और क्या निरीक्षण किया उसका उल्लेख करना होता है.

मतगणना के दिन कॉलेज के 100 मीटर में नहीं एंट्री
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मतगणना के दिन पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर की चार दिवारी से 100 मी की दूरी पर किसी की एंट्री नहीं होगी उस दिन वहां पर कड़ी सुरक्षा रहेगी उसे दिन मतगणना स्थल पर 3 लेयर सुरक्षा प्रबंध होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी मनोज कुमार स्ट्रांग रूम सील होने के बाद या उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी |