लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में पक रही है अलग ‘खिचड़ी’, गहलोत की घेराबंदी या चुनावी रणनीति?

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की विधानसभा चुनावों में हार के बाद अब लोकसभा के लिए तैयारी शुरू कर दी है लेकिन कांग्रेस की प्रदेश में हो रही बैठकों में विधानसभा चुनाव में हुई हार की पीड़ा और खीज साफ दिखाई दे रही है। जहां कांग्रेसी नेता बयानों के जरिए इशारों-इशारों में हार की ठीकरा किसी एक पर फोड़ रहे हैं। पिछले दिन हुए कुछ घटनाक्रम और बयानबाजी के बाद दिख रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अब लोकसभा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घेराबंदी शुरू हो गई है।

आपको बता दें बीते दिनों इशारों में गोविंद डोटासरा और सुखजिंदर रंधावा का बयान वहीं इसके बाद गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा का ट्वीट और फिर कल सचिन पायलट द्वारा हार के कारणों को बताना। वहीं ताजा घटनाक्रम बीते मंगलवार को बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट को लेकर चल रही बैठक में देखने को मिला जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सर्वेश्वर दत्त ने सीधा अशोक गहलोत पर वसुंधरा राजे से मिलीभगत करने के आरोप लगाते हुए जिले में कांग्रेस को कमजोर करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि झालावाड़ में कांग्रेस को कमजोर करने का पूरा श्रेय अशोक गहलोत को जाता है क्योंकि इतने दिन से वही सारे फैसले ले रहे हैं।

पायलट ने इशारों ही इशारों में बोला हमला

वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में कहा कि यदि कांग्रेस ने कुछ और प्रयास किए होते तो वह राजस्थान विधानसभा चुनाव जीत सकती थी। हालांकि इस बात का अफसोस है कि पार्टी जीत नहीं सकी। मुझे लगा कि राजस्थान में हमारे पास बहुत अच्छा मौका था। हमने बहुत प्रयास किया, लेकिन अगर हमने थोड़ा और प्रयास किया होता, जैसे टिकट बदलना। 25 मौजूदा मंत्रियों में से 17-18 चुनाव हार गए, अगर हमने दूसरे उम्मीदवारों को चुना होता, तो शायद प्रदर्शन बेहतर होता। पार्टी शायद अपने कार्यकर्ताओं का खयाल रखने में विफल रही है। मुझे लगा कि हमें कुछ सुधार की जरूरत है।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनके और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मतभेद दूर हो गए हैं। इन मतभेदों ने चुनाव परिणामों को प्रभावित नहीं किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या अगले चुनाव के लिए गहलोत को चेहरे के तौर पर बदलने की जरूरत है, सचिन पायलट ने कहा- अगला चुनाव पांच साल दूर है।

OSD लोकेश शर्मा ने साधा था निशाना

बता दें इससे पहले शनिवार को OSD लोकेश शर्मा ने अपने X हैंडल पर लिखा था कि, आदरणीय आपका शुभचिंतक होने के नाते आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं, इसलिए मेरा आग्रह है कि उम्र के इस पड़ाव पर अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान ‘मैं कुर्सी छोड़ना चाहता हूं लेकिन ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही’ कहते हुए जनहित और प्रदेशहित में अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। अब आपकी मंशा के अनुरूप कुर्सी ने भी आपको छोड़ दिया है तो इस उम्र में तमाम दूसरी चिंताओं को छोड़कर आपको शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। क्यूंकि यहां प्रदेश में कांग्रेस के लिए कई नौजवान, होनहार, ऊर्जावान और काबिल चेहरे हैं। उन्हें अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदान करिए ताकि भावी चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें और कांग्रेस को मजबूती से खड़ा कर सकें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ्य हों और दीर्घायु हों।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी |