58 की उम्र में सिंगर की मां ने बेटे को दिया जन्म, हुईं भावुक

बठिंडा: दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर 58 साल की उम्र में एक बार फिर से मां बन गई है. आईवीएफ तकनीक के जरिए सिद्धू मूसेवाला की मां ने बेबी कंसीव किया था. उन्होंने रविवार 17 मार्च को एक बेटे को जन्म दिया है. वहीं, सिद्धू मूसेवाला का वजन कम होने पर जन्म देने वाली डॉक्टर का भी बयान सामने आया है.

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने दूसरे बेटे साथ फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लिखा कि शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला) से प्यार करने वाली लाखों आत्माओं की कृपा से, अकाल पुरख ने हमें शुभ के छोटे भाई का आशीर्वाद दिया है. परिवार स्वस्थ है. मैं सभी शुभचिंतकों का आभारी हूं.

डॉक्टर का बयान आया सामने
सिद्धू मूसेवाला की मां का इलाज करने वाली डॉक्टर रजनी जिंदल ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है. 3 महीने पूरे होने के बाद मां हमारे पास इलाज के लिए आईं और उसके बाद हमने उनका इलाज शुरू किया. डॉक्टर ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की कि मां और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हों. हमारी कोशिश सफल रही और दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

बलकौर ने पहले किया था खबरों का खंडन
इससे पहले, मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने 58 साल की उम्र में अपनी पत्नी की प्रेगनेंसी की खबरों का खंडन किया था. उन्होंने सभी से अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा था. उन्होंने कहा था, 'हम सिद्धू के प्रशंसकों के आभारी हैं जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं. लेकिन हम अनुरोध करते हैं कि परिवार के बारे में इतनी अफवाहें चल रही हैं कि उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता. जो भी खबर होगी, परिवार आप सभी के साथ साझा करेगा'.

मानसा जिले का मूसा गांव
मूसा मानसा जिले का छोटा सा गांव है. लोग इसे मूसा नहीं बल्कि मूसेवाला के नाम से ज्यादा जानते हैं, सिर्फ सिद्धू मूसेवाला की वजह से. 11 जून 1993 में चरण कौर और बलकौर सिंह के घर सिद्धू मूसेवाला का जन्म हुआ. 28 साल की उम्र में उन्होंने अपनी गायिकी से पंजाबी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया था.

2017 में रिलीज हुआ था मूसेवाला का पहला गाना
सिद्धू मूसेवाला का पहला गाना जी-वैगन 2017 में रिलीज हुआ था. हालांकि, उन्हें प्रसिद्धि 'सो हाई' गाने से मिली. 2018 में उनका गाना PBX1 बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम चार्ट पर 66वें नंबर पर पहुंच गया. इसके अलावा, उनका गाना 295 18 जून 2022 को बिलबोर्ड ग्लोबल 200 पर 154वें नंबर पर पहुंच गया.

मूसेवाला का राजनीतिक सफर
पंजाबी गायक मूसेवाला ने 2022 में मानसा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्हें 'आप' के डॉ. विजय सिंगला से हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस सिद्धू मूसेवाला को विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर संगरूर संसदीय सीट के लिए होने जा रहे चुनाव में मैदान में उतारने की तैयारी कर रही थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़‍िंग ने इस बात की पुष्टि की थी.

मई 2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या
कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए उनके कई दुश्मन भी बनने लगे थे. इसी बीच 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. उनकी गाड़ी को बेहद नजदीक घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई गई. मूसेवाला की मौत के बाद पूरे मूसा गांव में मातम पसर गया. जांच में सामने आया कि, मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे.

हत्या के बाद मूसेवाला के 6 गाने हुए रिलीज
मर्डर के बाद से मूसेवाला के 6 गाने रिलीज हो चुके हैं. ड्रिप्पी गाना तीन हफ्ते पहले रिलीज हुआ था, जिसे महज तीन हफ्ते में करीब 2.68 करोड़ लोग देख चुके हैं. इससे पहले वॉच-आउट, चोरनी, मेरा नान, वार और एसवाईएल रिलीज हो चुके हैं. बता दें, भारत सरकार द्वारा एसवाईएल गीत को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया था.

2 वर्ष बाद खुशी का माहौल
शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला) माता-पिता की इकलौती संतान थे. उनके निधन के बाद परिवार ने आईवीएफ तकनीक को अपनाने का फैसला किया. अब 2 वर्ष बाद सिद्धू के भाई के जन्म की खबर ने फैंस समेत सबके चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर के 35 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल | 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग: बंगाल में TMC कार्यकर्ता की हत्या, बिहार में पोलिंग एजेंट की मौत, सुबह 11 बजे तक 24.87% वोटिंग | पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे: मुजफ्फरपुर में मोदी ने पूछा- डरपोक पीएम देश चला सकता है क्या | CBSE ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया, 87.98% स्टूडेंट पास हुए | मोदी बोले-करप्शन से लूटे गए ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए: हमारी एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किए, ये भी लौटाए जा सकते हैं | केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे: कल तिहाड़ से निकलने के बाद जनता और भगवान का धन्यवाद किया था, 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे | अवैध किडनी ट्रांसप्लांट केस में फोर्टिस का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार: सर्जरी के बाद करता था मरीजों की देखरेख, दलालों से पूछताछ में मिले सबूत | 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी |