आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच मुकाबला, जीत की दौड़ में टॉप-5 की टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः आईपीएल में आज 35 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच में खेला जाना है. मुकाबला अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जीत की क़डी टक्कर देखने को मिलेगी. दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन 7 में से 3 मैच जीत कर छठे नंबर पर हैं. वहीं, SRH 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ टॉप-4 में हैं. 

हेड टु हेड में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हैं. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुल 23 मैच खेले।12 में SRH और 11 में दिल्ली ने जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल दिल्ली में खेला गया. इसे हैदराबाद ने 9 विकेट से जीता था.

वहीं अगर बात करें पिच रिपोर्ट की तो बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन होगी. यहां पेसर्स को भी शुरुआती ओवर्स में नई गेंद के साथ थोड़ी मदद मिल सकती है. मैदान का पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 179 रन हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनेगी. 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
ऋषभ पंत( कप्तान ), पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और खलील अहमद.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवनः
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, और मयंक मारकंडे

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला | जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार |